कबाड़ से जुगाड में छात्र छात्राओं ने दिखाया अपना हुनर
महासमुंद। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत संकुल केंद्र पीढ़ी विख महासमुन्द में कबाड़ से जुगाड़ मॉडल एवं विज्ञान गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसमें संकुल केंद्र पीढ़ी अंतर्गत पांच प्राथमिक शाला एवं तीन उच्च प्राथमिक शाला एवं दो हाई स्कूल के विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के साथ में हुआ संकुल प्राचार्य राजेश खन्ना कुर्रे एवं नारायण प्रसाद साहू प्रधान पाठक, बेदराम साहू द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना करके किया गया तत्पश्चात गणित विज्ञान क्विज का आयोजन किया गया जिसमें उच्च प्राथमिक शाला स्तर में वीरेंद्र कुमार पीढ़ी एवं माध्यमिक स्तर में कुमारी रितिका ठाकुर परसाडीह ने उच्च अंक प्राप्त करते हुए विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम के लिए स्थान बनाया इसी तरह शिक्षकों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ मॉडल में श्रीमती सरिता यादव प्राथमिक शाला कुकराडीह के बनाए गए मॉडल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया चयनित सभी विद्यार्थी एवं शिक्षकों को संकुल प्राचार्य श्री कुर्रे एवं संकुल समन्वयक बाल्मीकि साहू द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
इस कार्यक्रम में संकुल केंद्र पीढ़ी के शिक्षक सीताराम साहू , नरेंद्र कुमार सोनी, धर्मेंद्र यादव, सरिता यादव, होरीलाल ध्रुव, अजीत कुमार पटेल, अविनाश ठाकुर, कामिनी रामटेके, दमयंती साव आदि ने भाग लेकर सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक खूबचंद साहू एवं मनीष चंद्राकर द्वारा किया गया। उपरोक्त जानकारी संकुल समन्वयक बाल्मीकि साहू ने दी।