सिटी कोतवाली पुलिस पर गंभीर आरोप, एसपी से की गई लिखित में शिकायत
महासमुंद। महासमुंद सिटी कोतवाली पुलिस पर लगे पूछताछ के नाम पर मारपीट करने के आरोप। मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है।
आज स्थानीय प्रेस क्लब में पंकज साहू, अमजद अली ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया है कि महासमुंद सिटी कोतवाली पुलिस ने अकारण ही नयापारा दलदली रोड निवासी अमजद अली को 29 मई की शाम दो पुलिस वाले उठाकर ले गए और धीरज सरफराज के खिलाफ गवाही देने की बात को लेकर अमजद अली के साथ मारपीट कर, कोरे कागज में सिटी कोतवाली पुलिस ने दस्तख़त करवा लिया गया और 30 मई की शाम पुलिस ने अमजद अली को छोड़ दिया। उसी शाम थाने से निकलकर अमजद अली, पंकज साहू से मामले की शिकायत कर न्याय दिलवाने की मांग की। जिस पर पंकज साहू ने अमजद अली को हॉस्पिटल ले जाकर इलाज करवाया है और मामले की पुलिस अधीक्षक से सिटी कोतवाली पुलिस के खिलाफ शिकायत कर, न्याय करने की मांग की है।
मामले में सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि अमजद अली दलदली रोड निवासी को एक गंभीर मामले में पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था। सामान्य सी पूछताछ के बाद थाने से वापस अमजद अली को भेज दिया गया है। पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि अमजद अली गांजे का नशा करता है। नशे की हालत में वह खुद के हाथ को भी काट लिया है, जिसके निशान उसके हांथ में स्पष्ट दिखाई देते हैं। इसके अलावा अमजद अली पहले अवैध शराब बेचते हुए भी गिरफ्तार किया गया था।
सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि किस मामले पर अमजद अली से पूछताछ किया गया था, इसका खुलासा पुलिस बहुत जल्द करेगी। पुलिस की जांच को भटकने और गंभीर अपराध को छुपाने की नियत से कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
मामले में पंकज साहू ने प्रेस से कहा है कि पीठित पक्ष के साथ अगर पुलिस न्याय नहीं करती है तो वह मामले की शिकायत प्रदेश के गृह मंत्री, आईजी, डीजी और मानव अधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया जायेगा।