महासमुंद टाइम्स

आंबा ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

महासमुंद। संयुक्त मंच के बैनर तले आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में जिला कलेक्टर और महिला बाल विकास विभाग को ज्ञापन सौंप कर मांगे तत्काल पूरी करने की मांग की है मांगे पूरी नहीं होने पर काम बंद कर हड़ताल करने की बात कही है।

आज संयुक्त मंच के बैनर तले जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिले के पांचों ब्लॉकों ने सैकड़ों की संख्या में ज्ञापन सौंपा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया है कि लगातार विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर काम का दबाव बनाकर काम कराया जा रहा हुआ। मोबाइल से काम करने कहा जा रहा है। 10 हजार रुपए वेतन पाने वाले कार्यकर्ता अपना इतने राशि से घर चलाए कि 5 जी मोबाइल और इंटरनेट खरीदे। कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि समय रहते अगर शासन प्रशासन ने मांगे पूरी नहीं की तो आगामी दिनों में संयुक्त मंच के बैनर तले पूरे प्रदेश में आंबा की कार्यकताएं आंदोलन को बाध्य होंगी और इसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

गौरतलब है कि कोलेक्टर ज्ञापन सौंपने पहुंचे सक्षम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुधा रात्रे ने बताया है कि टी.एच.आर.वितरण के विभागीय वर्तमान ब्यवस्था के अनुसार नया वर्जन के अनुसार किया जाना है। हितग्राही का आधार लेना है, मोबाईल से ओटीपी लेना है, ओटीपी लोड करने के बाद ही टी एचआर प्रदान किया जाना है, इसमे कई ब्यवहारिक समस्या आ रही है.इस ओर आपका ध्यानाकर्षण संयुक्त मंच के माध्यम से करते हुये इसका निराकरण शासन प्रशासन से कराने हेतु विनम्र आग्रह करते हैं । जो निम्नानुसार है:-

1-उक्त ब्यवस्था के अनुसार हर माह एक ही आदमी टीएचआर लेने आ सकता है। घर का दुसरा सदस्य कोई सदस्य नही आ सकता है।

2-कई हितग्राही ओटीपी बताने से मना करते है.इससे हितग्राही कम होगे।

3-कुछ ऐसे भी हितग्राही है,जिनके पास या तो मोबाईल नही होता या फिर उनके घर मे एक ही मोबाईल होता है, जिसे उनके पति या बच्चे ले जाते है.ऐसी स्थिति मे टीएचआर वितरण प्रभावित हो रहा है।

4-कई स्थानो मे सर्वर/नेट समस्या बनी रहती है, मोबाईल ठीक से नही चलता जिसके कारण भी टीएचआर वितरण प्रभावित हो रहा है।

5-कार्यकर्ताओ को जो मोबाईल प्रदान किया गया है,उसमे यह कार्य संभव नही हो पा रहा है, इसके लिये 5 जीबी मोबाइल की आवश्यकता होगी।

6-सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अभी भी मोबाईल प्राप्त नही हुआ है।

7-आदिवासी वनांचल कुछ क्षेत्र मे विशेष जन जाति पहाड़ी कोरवाओ के पास मोबाईल ही उपलब्ध नही है,इन्हें कोई ट्रेंनिग भी नहीं है,नेट की भारी समस्या है,जिससे मोबाईल योजना से विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधा प्रभावित हो रही है।

8- पोषण ट्रेकर पर एफआरएस फोटो कैपचर से पोषाहार वितरण मे भी कई परेशानी आ रही है मैदानी क्षेत्र मे यह संभव नही है इसलिये इसका वितरण कार्य पूर्व की भांति आफ लाईन कराई जावे।

9-मोबाईल रिचार्ज प्रति माह 500/- स्वीकृत किया जावे।

इसी तरह से कई ब्यवहारिक समस्यायें फिल्ड मे आरही है.इन समस्याओ के कारण यदि टीएचआर /पोषण ट्रेकर का वितरण सही समय और सही मात्रा मे नही हो पाने के कारण आन लाईन मानदेय कटोती की बात संघ के संज्ञान मे आ रही है.महोदय हम अल्प मानसेवी है और उससे ही घर परिवार चलाते है उसमे भी आये दिन छोटी छोटी बात मे मानदेय काटा जाना न्यायसंगत नही हैं।

इस संबध मे संघ का यह सुझाव है कि टीएचआर वितरण का कार्य किसी अन्य संस्था/एजेंसी अथवा जहां से सामान उठाया जाता है, उसके माध्यम से हमारी सहयोग से किया जाना उचित प्रतित होता है।

आज ज्ञापन सौंपने पहुंचे कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से सक्षम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की जिला अध्यक्ष सुलेखा शर्मा छत्तीसगढ़ कार्यकर्ता सहायिका संघ के जिला द्रोपति साहू, छाया हिरवानी अंजू प्रजापति लता भारद्वाज रेणु निराला रेणुका निषाद अंजू अंजू चंद्राकर विमला सोनी पूर्णिमा ठाकुर सुल्ताना खान धनमती बघेल अहिल्या मरकाम हाजरा खान सरिता बागडे सुशीला हरपाल ममता सोनवानी अंजली लल्ली आर्य सावित्री रजक काेमीन जुल्फे कुसुम नामदेव चित्रेखा पटेल आगेश्वरी धीवर ललिता नंदे योजना यादव सुकृति ध्रुव उपस्थित थे।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!