सिटी कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन नाबालिग बच्चों को खोज, किया पालकों के हवाले
महासमंद। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से गुम हुए तीन नाबालिग बच्चों को 24 घंटे के भीतर सकुशल खोज कर परिजनों को लौटाया। सिटी कोतवाली के त्वरित कार्रवाई से पालकों के चेहरे में आई खुशी। सिटी कोतवाली से मिली जानकारी अनुसार 24 जनवरी की रात्रि करीब 8 से 8.30 बजे के बीच डायमंड बंजारे पिता बुधारू बंजारे उम्र 38 वर्ष निवासी अटल आवास निवासी ने जानकारी दी कि एक नाबालिंग लडका उम्र 15 वर्ष दोपहर करीब 12.30 बजे , अटल आवास के ही ममता महिलांग की नाबालिंक बहन उम्र 15 वर्ष एवं राजेश्वरी मुगर की नाबालिंक लडकी उम्र 16 वर्ष, तीनो अपने अपने घर से बिना बताये खेलने के लिये संजय कानन गार्डन गए थे, जो देर शाम तक घर पहुंचे, तब परिजनों ने शहर के व्यायस्त मार्गों पर खोजने के नही मिलने पर घबराकर पुलिस थाना आये और सम्पूर्ण स्थिति से पुलिस को कराया गया।
प्रार्थी के सूचना पर थाना प्रभारी सुश्री गरिमा दादर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ने तत्काल पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द् सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे, अनुविभागीय अधिकारी मंजु लता बाज को सूचना देने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीता से लेते हुये तत्काल पुलिस टीम गठित कर बच्चों के पतासाजी के लिये विभिन्न स्थानों देहात एवं शहर की ओर रवाना किया गया। प्रधान आरक्षक आबिद खान, चेतन सिन्हा, पातासाजी करते हुए स्थानीय बस स्टैण्ड पहुंचे जहां पता चला कि तीन बच्चे एक बस मे बैठकर रायपुर की ओर जाते देखे गये है। सूचना के आधार पर टीम तत्काल रायपुर के लिए रवाना हो गई। रायपुर में बच्चों के हुलिया अनुसार पूछताछ करने पर तीनो बच्चों के संबंध में बुढा तलाब के पास पता चला कि वे अपने किसी परिचित के साथ गये है।
गौरतलब है कि नाबालिंक बालिका अपने दीदी जीजा के घर खमतरई रायपुर में हैं। पुलिस टीम ने खमतरई जाकर नाबालिंक बालिका के दीदी जीजा प्रियांशी एवं डिगेश्वर को वस्तु स्थिति से अवगत कराकर तीनो बच्चो को सकुशल लाकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये निर्देशानुसार मानवीय आधार पर उनके अभिभावको को सुपुर्द किया है।