दूषित पानी और स्व. भागवत कोसरिया भवन को लेकर कांग्रेसियों ने किया हंगामा, नपा अध्यक्ष का किया घेराव।

महासमुन्द। नगर पालिका में दूषित पानी और स्व.भागवत कोसरिया भवन को लेकर आज नगर पालिका में कांग्रेसियों ने नपा अध्यक्ष का घेराव करते हुए पालिका के मुख्य द्वार पर सो गए और भाजपा के पालिका अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए विपक्षी नपा उपाध्यक्ष और कांग्रेसी पार्षदों ने जमकर घंटों हंगामा किया।
गौरतलब है कि महासमुन्द नगर पालिका क्षेत्र में पिछले 8 दिन से पानी की सफ्लाई बाधित है। पिछले कुछ दिनों से शहर के घरों में आने वाला पानी पीने योग्य नहीं था। जिसे मीडिया ने जम कर मामले को उठाया। जिसके बाद जिला कलेक्टर को मामला संज्ञान में लेना पड़ा। जिला प्रशासन ने जब पानी की टेस्टिंग कराई तब यह बात और साफ हो गई कि घरों में नल से पहुचने वाला पानी पीने योग्य नहीं है। मीडिया जब इस बात को उठाया तब पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर सफाई देने में लगे रहे के पानी साफ है। जबकि नगर को बांटा जाने वाले जल आवर्धन केन्द्र की टंकी गंदी से अटा पड़ा है। शहर के भीतर की स्टोर करने वाली पानी की टंकिया वर्षो से साफ तक नही हुए थे जिस वजह से आज पर्यन्त तक पानी पीने लायक नही है। इसी मुद्दे को लेकर नपा के विपक्षी कांग्रेसी पार्षदों ने आज जम कर हंगामा किया और इसके अलावा शहर ने नयापारा में डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले सभागार की फाइल नपा अध्यक्ष ने पीआईसी की बैठक में फाइल फेक दी थी। इसे मुद्दा बनाते हुए नपा अध्यक्ष को विकास विरोधी होने का आरोप लगाते हुए उन्हें मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौप कर तत्काल मामले का निपटारा करने की मांग की है।नगर पालिका अध्यक्ष का घेराव करने वालों में नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर नेता प्रतिपक्ष राशि महिलाग, गुरमीत चावला, अजय थवाईत, बबलू हरपाल, विजय साव भरत बुंदेला, डमरू मांझी सहित अन्य कांग्रेसी पार्षद उपस्थित थे।