अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों ने जमाया रंग
महासमुन्द।अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जिला मुख्यालय महासमुंद के मिनी स्टेडियम में आज जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच, सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल और सामूहिक गीत का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर दिव्यांग क्षेत्र में काम करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। प्रत्येक वर्ष विश्व में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस & दिसम्बर को मनाया जाता है। इसका मकसद दिव्यांगों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। हर साल इस दिन दिव्यांगों के विकास, उनके कल्याणों के लिए योजनाए समाज में उन्हें बराबरी का अवसर मुहैया कराने पर गहन विचार विमर्श किया जाता है। इस दिन दिव्यांगों के उत्थान, शिक्षा उनके स्वास्थ्य व सामाजिक.आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस पर दौरान जिले के विभिन्न विकासखण्डों से आए 11 दिव्यांगजनों को मोटराई’ड ट्रायसायकल भी वितरण किया गया। दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजनांतर्गत 7 लोगों को 50-50 हजार रुपए का चेक और तीन लोगों को एक.एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। इसी तरह सिविल सेवा प्रोत्साहन योजनांतर्गत एक व्यक्ति को एक लाख रुपए का चेक एवं प्रशस्ति पत्र और एक व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा दिव्यांगता की श्रेणी में विभिन्न श्रेणियों जैसे कला शिक्षा, सांस्कृतिक, खेल, व्यवसाय, योग सहित अन्य कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 9 दिव्यांगजनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न विकासखण्डों से आए दिव्यांगजन उपस्थित थे।