महासमुंद टाइम्ससामाजिक

आम जनता को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले बेसुध अधिकारी और नेता…

महासमुंद। आम जनता को स्वच्छ भारत के पाठ पढ़ाने वाले अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इतनी फुर्सत नहीं के जनता की गाढ़ी कमाई से संचालित हो रहे रेस्ट हाऊस को झांक कर देखे। जब मन लगा उपयोग कर लिए और जब मन लगा बदहाल छोड़ दिए। जबकि इस तरह के रेस्ट हाऊस को नेता और अधिकारी ही अमूमन उपयोग करते है। बावजूद इसके बागबाहरा का ये रेस्ट हाऊस गंदगी से अटा पड़ा है। आप जब भी जिले के अधिकारियों के दफ्तरों में जाते हैं वहां लिखा होता है। कृपया गंदगी ना करे। स्वच्छता बनाए रखे। ये आपका कार्यालय है और कई तरह के स्लोगन। कथनी और करनी में कितना फर्क है इस बात का अंदाजा आप बागबाहरा के रेस्ट हाऊस से पता कर सकते है।

गौरतलब है कि महासमुंद जिले के बागबाहरा मुख्यालय में स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस  में दो कमरे है जिसके एक कमरे में ताला लटका रहता है तो वहीं दूसरे कमरे में आए दिन स्थानीय नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है, जिसके चलते बाहर से आने वाले लोग परिसर में स्थित शौचालय को वॉशरूम के रूप में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यहां पसरी गंदगी और बदबू के कारण लोग उसका उपयोग करने से कतराते हैं और लोग लघुशंका या शौच के लिए किसी दूसरे स्थान पर जाने को मजबूर है जिससे लोग काफी परेशान है…. इस रेस्ट हाऊस में हर दूसरे तीसरे दिन विधायक, सांसद या अधिकारी, कर्मचारियों का आना – जाना लगा रहता है फिर भी रेस्ट हाऊस के कोने पर बने शौचालय में गंदगी इस कदर पसरी है की शौचालय में कीड़े पनपने लगे हैं जिससे कई अन्य प्रकार की संक्रमण फैलने की संभावना है।

बीजेपी ग्रामीण अध्यक्ष रवि फरोदिया ने बताया कि शौचालय की स्थिति बहुत ही दयनीय है। परिसर में महिलाओ के लिए किसी भी तरह की वसरूम की व्यवस्था नहीं है जिससे महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस बागबाहरा में बुनियादी सुविधाओं को लेकर जिम्मेदार अफसरों और जन प्रतिनिधियों के लापरवाही लगातार बनी हुई है। लाखों रूपए मेंटेनेंस के नाम पर खर्च किए जाते है। आखिर इस तरह की लापरवाही के लिए कौन ज़िम्मेदार है।

 

पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बागबाहरा के इंचार्ज भागबली साहू से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

उमेश कुमार साहू एस.डी.एम. बागबाहरा का कहना है कि इस प्रकार से गंदगी पसरा हुआ है तो बिल्कुल ही गलत है परिसर में सफाई होनी चाहिए मैं खुद ही भागबलि साहू से बात करता हूं और तत्काल उसको सफाई करवाने को कहता हूं।*

 

 

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!