महासमुंद टाइम्स
वार्डवासियों ने प्रीति बादल मक्कड़ का जताया आभार

महासमुंद। महासमुंद वार्ड क्रमांक 13 की बहु प्रतीक्षित सीसी रोड के निर्माण पर वार्ड के निवासियों ने प्रीति बादल मक्कड़ का जताया आभार। प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड नम्बर 13 में 13 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कराया जा रहा है। वार्ड नंबर 13 के पार्षद प्रीति बादल मक्कड़ और युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जसमीत बदल मक्कड़ ने जानकारी देते हुए बताया है कि वार्ड के पार्षद प्रीति बादल मक्कड़ ने भारतीय रेलवे व छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम अध्यक्ष अग्नि चन्द्राकार के सहयोग से सीसी रोड निर्माण हेतु 13 लाख की स्वीकृति मिली है। जिसमे अकाल पुरख हॉस्पिटल से भवानी मंदिर तक सीसी रोड़ का निर्माण कार्य कराया गया है। वार्ड 13 के निवासियों ने वार्ड के पार्षद और बीज निगम अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है।