शहर की समस्याओं को लेकर कलेक्टर, एसपी को पूर्व नपा अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
महासमुंद। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्रकार ने आज महासमुन्द नगर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर एवं एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौप कर समस्याओं का निराकरण निवेदन किया है। ज्ञापन में कलेक्टर, एसपी को अवगत कराते हुए बताया है कि शहरी क्षेत्र में अवैध कब्जा कर अतिक्रमण किया जा रहा है। अतिक्रमणकारी शासकीय हेण्डपम्प को तोड़कर अवैध निर्माण करा रहे हैं, जिससे आसपास के नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल है । आये दिन दुर्घटना हो रही है। इसी प्रकार शहर के ब्यस्त रोड बीटीआई में बड़े वाहनों के आवाजाही व अनियंत्रित स्पीड से ट्रेक्टर वाहन गुजरने से केंद्रीय विद्यालय व कॉलेज आने जाने वाले विद्यार्थियों को भारी कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है एवं स्कूली बच्चे दुर्घटना का शिकार हो रहे है। इन विषयों के बारे में चर्चा किया जिस पर तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया साथ ही बीटीआई रोड में स्कूल लगने एवं छुट्टी के समय एक घंटे तक भारी वाहनों का प्रवेश पर रोक लगाने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष के साथ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रेम चंद्राकर, पूर्व मंडल अध्यक्ष व पार्षद संदीप घोष, आई टी सेल प्रभारी अरुण साहू, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्याम साकरकर, प्रदेशकार्यसमिति सदस्य अनुसूचित जनजाति मोर्चा राजू बाघमारे, युवा मोर्चा जिला महामंत्री दिनेश रूपरेला आदि उपस्थित थे ।